अब तक 29…कानपुर हिंसा केस में 5 और गिरफ्तारी, PFI से जुड़े दस्तावेज भी मिले

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

कानपुर हिंसा के बाद से पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद हर दिन गिरफ्तारियां की जा रही हैं. आज 5 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अब तक इस मामले में कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मास्टरमाइंड कहे जा रहे जफर हयात हाशमी को पहली ही पुलिस पकड़ चुकी है. अब जानकारी ये भी आ रही है कि इस हिंसा के पीछे पीएफआई के लिंक मिल रहे हैं, इससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.


पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि इस हिंसा में PFI से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. आरोपी हयात जफर हाशमी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले हैं. हयात को पुलिस आज रिमांड पर लेगी. मीणा ने बताया कि आज हालात सामान्य हैं. हर तरफ शांति हैं. पुलिस लगातार गश्त कर रही है.  


कमिश्नर के मुताबिक हयात जहां जहां था और जहां भी इसके नेटवर्क होंगे उनको चिन्हित कर इसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा. हयात के खाते की जांच की जाएगी. इसके जरिए ये पता लगाया जाएगा कि कहीं इसके खाते में पैसे भी आए थे या नहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर बड़ी बारीकी से जांच कर रही है. 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हिंसा में जो लोग भी शामिल थे, वो अगर कहीं बाहर भी भाग गए होंगे तो भी उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हिंसा में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी. मीणा ने कहा कि अब तक की जांच में हयात मुख्य आरोपी है. इसके अलावा अन्य जिनका नाम आएगा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर मीणा के मुताबिक, एक तरफा कार्रवाई के आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि हम जो भी कार्रवाई कर रहे हैं वो साइंटिफिक आधार पर कर रहे हैं. फोटो और वीडियो के आधार पर कर रहे हैं. जिनको भी हिंसा से जुड़े मामलों में पकड़ा जा रहा है, सभी की गिरफ्तारी फोटो और वीडियो से चिन्हित कर की जा रही है. इसलिए एक तरफा कार्रवाई की बात बेबुनियाद है. 

कमिश्नर मीणा ने कहा कि हिंसा में शामिल जिनके नाम आए हैं उनकी गिरफ्तारी हो गई है. जबकि बाकी को पकड़ने के लिए दबिश चल रही है. PFI से जुड़े लिंक पर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि इसमें PFI का हाथ हो. हालांकि इस मामले में आगे की जांच चल रही है. 

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि हयात से 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हयात फेसबुक पर किन लोगों से जुड़ा रहा. इसने किन लोगों से चैट किया. इंस्टाग्राम से ये किसके टच में आया. व्हाट्सएप पर इसने किन लोगों से बात की. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.  

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
evexpose@gmail.com

evexpose@gmail.com

Leave a comment

Top Stories

Hero Electric Going Public

In this article, we will talk about Hero Electric Going Public. We will discuss in-depth about various factors including securing funding, words by the CEO,

Movie Masala